पटना हाईकोर्ट में आज आमने-सामने होगें तेजप्रताप और ऐश्वर्या, काउंसलर्स के सवालों के बाद तलाक पर होगा अंतिम फैसला

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक से जुड़े मामले में आज अंतिम काउंसलिंग होनी है। दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलर्स आखिरी बार पूछेंगे कि उन्हें साथ रहना है या अलग-अलग। पटना हाईकोर्ट ने 28 जून को तेजप्रताप-ऐश्वर्या की आखिरी काउंसिलिंग की तारीख तय की है। जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। ऐसे में मंगलवार का दिन तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के लिए अहम होगा। वही तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे और दोनों भविष्य में साथ रहेंगे या फिर दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो जाएंगी। इसको लेकर फैसला होना है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के वकील से कहा था दोनों पक्षों को 28 जून को काउंसिलिंग के लिए कोर्ट में आना होगा।

वही, बीते गुरुवार को तेज प्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट में तेज प्रताप उपस्थित नहीं हुए। ऐश्वर्या के वकील उन्हें कोर्ट में लाने को तैयार थे। लेकिन तेज प्रताप के वकील ने इसके लिए समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने 28 जून की तारीख काउंसिलिंग के लिए तय की। अब 28 जून को दोनों काउंसिलिंग के लिए कोर्ट आएंगे। काउंसिलिंग के समय कोर्ट दोनों को आमने-सामने करते हुए पूछेगा कि क्या आप दोनों साथ रहना चाहते हैं या अलग-अलग। फिर काउंसिलिंग के बाद सेटलमेंट किया जाएगा। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को बड़े धूमधाम से हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता तेज प्रताप की शादी में शामिल हुए थे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया था।

About Post Author

You may have missed