गया में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 2.5 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ मिली है। पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की है। साथ ही तीन तस्करों की भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे तस्करों के अन्य सद्स्यों का पता लगाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गया-डोभी मार्ग के डीवीसी सुपर ग्रिड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस संबंध में इनपुट मिला था, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई। इसी क्रम में बाइक से आ रहे 3 युवकों को रोका गया और उनकी जांच की गई, तो बाइक की डिक्की से 2 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई।

वही बरामद किये गये हेरोइन की कीमत 2 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। वैसे पुलिस के मुताबिक अनुमानित बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ तक की हो सकती है। वही एसडीपीओ बोधगया अजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि झारखंड से डोभी के रास्ते अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर दो लोग बाइक से आ रहे हैं। बताया गया था कि तस्कर बोधगया के रास्ते गया शहर में जाने वाले हैं।

About Post Author

You may have missed