January 29, 2026

काशी विश्वनाथ धाम के परिसर से हिरासत में लिए गये तीन संदिग्ध, सीआरपीएफ की पूछताछ जारी

यूपी। ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से तीन संदिग्ध परिसर में प्रवेश कर गए। सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के दरोगा ने शक होने पर उन्हें रोक लिया। पूछताछ में दो लोगों के मुसलमान होने की बात सामने आयी। इनके प्रवेश पर सुरक्षा तंत्रों में हलचल मच गई। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से रविवार की शाम आरती के समय तीन संदिग्ध परिसर में प्रवेश कर गए। इसमें दो युवक मुसलमान हैं। सुरक्षा ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ दरोगा ने तीनों को पूर्वी द्वार से पकड़ा। इन लोगों ने प्रारम्भिक पूछताछ में खुद के झारखंड निवासी होने होने की बात कही है।

वही दूसरे समुदाय के दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आए हैं। उन्हें दर्शन मंदिर में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर जानकारी नहीं है। उनको अजमेर जाना था। हिंदू दोस्त ने मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई थी, इसलिए सभी चले आए। पुलिस के अनुसार तीनों झारखंड के गिरीडीह निवासी हैं। इन्होंने अपने नाम मुक्तेश्वर सिंह, निसार अहमद और मुख्तार अंसारी बताये हैं। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गये संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इन लोगों के घर से पुष्टि करने के साथ ही इनके दस्‍तावेजों और फोन को खंगाला जा रहा है। इनके स्थानीय थाने गिरिडीह से भी सत्यापन कराया जाएगा। अलग-अलग पूछताछ कर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह संतुष्‍ट होने के बाद ही इन्हें छोड़ने के बारे में निर्णय करेंगी।

You may have missed