नीतीश के जनता दरबार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, बोला- आठ फ़ीसदी ब्याज की मांग की जा रही हैं

  • युवक की शिकायत सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत वित्त मंत्री को लगाया फोन, मामले को शीघ्रता से देखने का दिया निर्देश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुने रहे हैं। इसी कड़ी में एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि वो 2017 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया था, अभी तक वो डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया था, लेकिन अभी भी 3 लाख 75 हजार रुपए दिखा रहा है। सीएम ने तुरंत वित्त मंत्री को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा। जनता दरबार में आए युवक ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 4 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान है, जबकि अभी वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 8.7 फीसदी करेंट में दिखा रहा है। इस पर सीएम ने संबंधित विभाग के मंत्री को फोन लगाया और कहा की जरा देख लिजिए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का मामला है। वही सीएम ने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा ब्याज लिया जा रहा है, इस पर देखिए। बता दे की जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है। जनता दरबार में कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है। जनता दरबार में सभी विभागों के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद है।
फरियादी का नाम सुन मुस्काए मुख्यमंत्री, बोले- तुम्हारा भी नाम नीतीश कुमार है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबाद में आज उनके ही नाम का एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। फरियादी ने कहा कि उसके पिता रसोइया के पद पर कार्यरत थे, उनका साल 2020 में निधन हो गया। मुझे कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है। इसी बीच सीएम ने उसकी ओर देखकर कहा, तोरा भी नाम नीतीश कुमार है। बड़ा अच्छा इसके बाद मुख्यमंत्री बोले नाम में थोड़ा बदले हो, न दीर्घाकार की जगह हर्षआकार रखे हो। इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा वाले अपर मुख्य सचिव को फोन लगाओ। फोन लगाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है। इसको देख लीजिए और काम करवाइए।

About Post Author

You may have missed