श्री कृष्णानगर में साबूदाना,मंदिरी में मोम तो पहलवान मार्केट में गेहूं से बनायी गई है मां की प्रतिमा

पटना।राजधानी के श्रीकृष्णानगर में नटराज छवि में विराजी मां की प्रतिमा जिसको साबूदाना से निर्माण किया जा गया है।जिसमें माता की प्रतिमा में 18 हाथ बनाए जा गए हैं।इसका निर्माण करने वाले मूर्तिकार विकास राज पिछले 10 साल से माता की प्रतिमा को निर्माण करते आ रहे हैं। साथ ही साथ यह पटना के मंदिरी इलाके में भी प्रतिमा का निर्माण किए हैं जिसको गेहूं से बनाया गया हैं।बोरिंग रोड पहलवान मार्केट में भी माता की प्रतिमा का मोम से निर्माण किया गया है। यहां माता की प्रतिमा का दर्शन पहाड़ पर विराजमान होगी l इसी प्रकार इस साल विकास राज यहां गेहूं, साबूदाना और मोम से माता के प्रतिमा का निर्माण किये हैं।इतने ही कम उम्र में इतने बड़े मुकाम को हासिल कर पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।विकास ने पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई की साथ ही साथ माता की प्रतिमा का निर्माण भी करते रहे और हर साल माता की प्रतिमा का निर्माण करते हैं।

श्री श्री दुर्गा पूजा समित नवयुवक संघ के सचिव व वार्ड पार्षद 25 पटना नगर निगम श्री रजनीकांत जी ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से विकास राज हमारे यहां माता की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं माता की प्रतिमा का भव्य रूप चावल व अभ्रक से निर्माण कर चुके हैं।श्री कृष्णा नगर पूजा समिति के अध्यक्ष -शशि रंजन और पिंटू उपाध्यक्ष -कुणाल यादव,सचिव- रजनीकांत,कोषाध्यक्ष -रोहन राज ,मोहित मिश्रा

समिति के सदस्य,सौरभ ,गौरव ,पवन ,रोशन दीपक, रोहन ,मनीष ,साकेत, जीतू ,अभिषेक ,प्रिंस ,अजय आदि है।

About Post Author

You may have missed