कंकड़बाग के श्रीराम टावर में फ्लैट में चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ाया,दो साथी फरार

पटना।राजधानी के जलजमाव ग्रस्त इलाकों में चोरों का मनोबल बढ़ गया है। आज कंकड़बाग के श्रीराम टावर में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी का प्रयास किया। जिसमें एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विदित हो कि राजधानी के जल मग्न इलाकों में पहले से ही चोरी के वारदात बढे जाने के आसार नजर आने लगे थे। आज कंकड़बाग- राजेंद्र नगर टर्मिनल रोड स्थित श्रीराम टावर के फ्लैट नंबर 302 में दिनदहाड़े तीन चोरों ने चोरी का प्रयास किया।फ्लैट के मालिक नीरज कुमार हैं। फ्लैट मालिक अपने फ्लैट को ताला लगाकर किसी काम से निकले हुए थे।तभी तीनों चोर ने ताला तोड़कर उक्त फ्लैट में प्रवेश कर सामान एकत्र करने में जुट गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि दो चोर फ्लैट के अंदर थे तथा एक गेट पर था। जिसे श्री राम टावर के स्थानीय लोगों ने अचानक धर दबोचा।जबकि फ्लैट के अंदर घुसे दोनों चोर पीछे के रास्ते से तीन मंजिला से कूदकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।जो चोर पकड़ा गया उसका नाम जसीम अंसारी है।स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।श्री राम टावर के रहने वाले भोला शर्मा ने बताया कि जलमग्न इलाकों में खाली घरों के टोह में लगे चोरों की संख्या बढ़ गई है।आज हम लोगों की सक्रियता से एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया।जिसे हमने पुलिस के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

About Post Author

You may have missed