PATNA : पालिगंज में मनाया गया प्रो. जयराम सिंह का छठा परिनिर्वाण दिवस

पटना,पालीगंज। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव में शोषित समाज दल व अर्जक संघ की ओर से शोषित समाज दल के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जयराम प्रसाद सिंह का छठा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कपूर ने किया। वही इस कार्यक्रम की शुरुआत दल का झण्डा तोलन व झण्डा गान से हुआ। वही इस मौके पर सभी शोषित समाज दल, अर्जक संघ के कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों ने जयराम प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर पुष्पाजंलि दिया व श्रद्धांजलि अर्पित किया। वही इस दौरान शोषित समाज दल युथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा की प्रो. जयराम प्रसाद शोषित समाज दल की नीति, सिद्धान्त और वक्तव्य को मानते थे व आजीवन दल के सिद्धांतों से समझौता नही किया। जब तक जयराम बाबू जीवित रहे तबतक ब्राह्मणवादी, रुढ़िवादी, अंधविश्वास, पाखंडवाद जैसी शक्तियों के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए समाज के दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक लोगों को समझाते थे कि ये सब शक्तियाँ तुम्हे आगे नही बढ़ने दे सकती। बल्कि ये सब शक्तियां तुम्हे गुलाम बना के रखेगी औऱ तुम्हारे आने वाले पीढ़ियों को भी गुलाम बनाते रहेगी। वही इस मौके पर शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. उमाकान्त राही, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल, करीमन सिंह, पप्पू कुमार व अजित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed