पटना में पति-पत्नी ने साथ में की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान
पटना। राजधानी पटना के बेऊर थाना स्थित दशरथा गांव के इंद्रपुरी मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बेऊर थाना को दी। सूचना मिलने के बाद बेउर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पति-पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें आपसी विवाद की बात लिखी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतक पति-पत्नी के दो बेटी हैं, जो 12 वर्ष की एक बेटी नानी के साथ रहती है, जबकि दूसरी सहानवी 8 वर्ष की मां पिता के साथ थी। दशरथा गांव के इंद्रपुरी मोहल्ले में पप्पू राय अपनी पत्नी पूजा कुमारी एवं 8 वर्ष की बेटी सहानवी के साथ विकास कुमार के मकान में किराए में रहते थे। पप्पू राय प्राइवेट काम किया करते थे। पप्पू राय की पत्नी पूजा कुमारी से देर रात किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर दोनों पति-पत्नी पप्पू राय एवं पूजा कुमारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट घर के किचन में रखा था। जिसे उनकी बेटी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनके पिता के द्वारा लिखी गई है। यह सुसाइड नोट है, जिसमें उन्होंने पति-पत्नी में आपसी विवाद की बात की चर्चा की है।