October 9, 2024

तेजस्वी कहिन..नोटों का बैग..नड्डा जी..इधर बीमा भारती के पीए 10 लाख के साथ पकड़ाए..पूर्णिया का दंगल 

पटना।प्रदेश में कल एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने साथ बैगों में भरकर पैसा लाए हैं।जिसे यहां बांटा जा रहा है।वही आज पूर्णिया में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए को पुलिस ने 10 लख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है।पूर्णिया में कल 26 अप्रैल को मतदान होना है।ठीक एक दिन पूर्व राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है।राजद उम्मीदवार के दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दोनों निजी सचिव अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लाया गया है। पुलिस बरामद रुपयों के सम्बंध में पता कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह रुपए चुनाव में इस्तेमाल किए जाने के लिए रखे हुए हैं।उल्लेखनीय है कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैगों में भरकर रुपया लाए हैं। जिसे यहां बांटा जा रहा है।वही उनके बयान के विपरीत आज राजद प्रत्याशी के पीए को ही धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पूर्णिया में राजद की ओर से बीमा भारती जदयू की ओर से संतोष कुशवाहा तथा पूर्व सांसद पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में खड़े हैं।पप्पू यादव की उम्मीदवारी ने पूर्णिया के चुनाव को बेहद रोमांचक बना दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed