सक्षमता परीक्षा के लिए आज से फिर आवेदन शुरू, 4 मई को होगा एग्जाम

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से साक्षमता परीक्षा 2.0 का विज्ञापन जारी कर दिया गया था। वहीं बिहार में तमाम नियोजित शिक्षक इस परीक्षा के लिए 26 अप्रैल यानी आज से 4 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। प्राइमरी से लेकर प्लस टू तक के नियोजित शिक्षक इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फिलहाल परीक्षा के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में इस परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है। अभ्यर्थी समिति की वेबसाईट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1100 रुपए का शुल्क देना होगा। मूल एडमिट कार्ड गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दोबारा सक्षमता परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीइटी, सीटीइटी, एसीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा। सक्षमता परीक्षा 2.0 में भी अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा होगी। छठी से आठवीं में 8 विषयों की परीक्षा होगी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दशवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली जाएगी। प्रारंभिक, हाई व इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जिसमें कक्षा 1 से 5 के लिए के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवीं, नौवीं व दसवीं तथा 11 वीं व 12 वीं के नियोजित शिक्षकों से पूछे जाएंगे।

About Post Author

You may have missed