भीषण गर्मी तथा लू के प्रकोप को देखते हुए पटना के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव,डीएम ने जारी किए आदेश

पटना। प्रदेश में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी तथा लू को लेकर डेंजर अलर्ट जारी किया है।जिसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन राजधानी के स्कूलों के समय में फिर से बदलाव के आदेश जारी किए हैं।बता दें कि बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी तथा लू का प्रकोप कायम है।ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के निवासियों को हिदायत संबंधी कई निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में एक बार फिर पटना जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश जारी कर सुबह 10:30 से शाम 4:00 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिलाधिकारी पटना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसलिए डीएम के द्वारा पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा कक्षा 11 और 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 तक प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यालयों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। यह आदेश शुक्रवार 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

About Post Author