PATNA : बिहटा में एक कॉलेज के पीछे से नरकंकाल मिलने से सनसनी, डीएनए जांच के लिए पुलिस ने लिया सैंपल

  • 10 दिन पहले नौबतपुर से गायब हुआ था एक युवक, उसी के कंकाल होने की जताई जा रही आशंका

बिहटा। राजधानी पटना के बिहटा स्थित एक कॉलेज के पीछे बुधवार को पुलिस ने एक युवक का नरकंकाल बरामद किया है। नरकंकाल मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का दावा है कि जब तक नरकंकाल का डीएनए टेस्ट नहीं होता, तब तक इस मामले में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। हालांकि कुछ लोगों ने नरकंकाल की पहचान करने का दावा करते हुए उसे 10 दिन पूर्व नौबतपुर से लापता युवक दिनेश उर्फ सोनू का बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिहटा थाने के डीजे कॉलेज के पीछे एक खेत में लोगों ने एक युवक का नरकंकाल देखा। सूचना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और नरकंकाल को सुरक्षित थाना ले आई।

बताया जा रहा है कि नौबतपुर में पिछले 10 दिनों से पलटु छतनी गांव का निवासी दिनेश कुमार उर्फ सोनू लापता है। सूचना मिलते ही सोनू के परिवारवाले बिहटा पहुंचे और नरकंकाल को पहचानने का दावा किया। वही, दूसरी तरफ बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जो नरकंकाल मिला है, वह काफी पुराना है। कहा कि 10 दिन पहले गायब युवक का कंकाल होने का मामला संदिग्ध है। इतनी जल्दी शव इस तरह नरकंकाल में तब्दील नहीं हो सकता। नौबतपुर थाना प्रभारी दीवान इकराम ने भी बताया कि जो नरकंकाल मिला है, वह काफी पुराना लग हो रहा है। डीएनए जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।

About Post Author

You may have missed