अगर आप करते हैं सहारा में पैसा जमा तो यह खबर है आपके लिए

सहारा क्यू शॉप में पैसा जमा करना उपभोक्ता को पड़ा महंगा, मैच्योरिटी के बाद टहला रहे अधिकारी

सहारा इंडिया के निदेशक सुब्रत राय समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर

बाढ़। जमाकर्ता की राशि नहीं लौटाने के आरोप में बाढ़ कोर्ट के जूडिशल ऑफिसर केपी आर्या ने सहारा प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध सहारा क्यू शॉप में जमा राशि के भुगतान के संबंध में परिवार पत्र दायर किया है। परिवार पत्र के विचारण के बाद सहारा इंडिया के निदेशक प्रमुख सुब्रत राय, रीजनल मैनेजर सच्चिदानंद पांडे, सेक्टर मैनेजर संजय कुमार तिवारी के खिलाफ भादवि की धारा 403/34 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं बाढ़ कोर्ट ने दायर परिवार पत्र पर संज्ञान देते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि परिवादी प्रेम प्रकाश एवं पिंकी प्रकाश ने सहारा क्यू शॉप में जमा राशि की मैच्योरिटी पूरा होने के बाद रुपया वापस करने को कहा। बावजूद इसके सहारा के अधिकारियों ने रुपया वापस न कर किसी अन्य स्कीम में रुपया जमा करने की बात कही और जब जमा कर्ता ने राशि दूसरे किसी स्कीम में राशि ना जमा कर वापस लौटाने का दबाव बनाया तो अधिकारियों ने सहारा क्यू शॉप में जमा राशि को वापस करने से साफ इंकार कर दिया। भुक्तभोगी बाढ़ स्थित कार्यालय का चक्कर लगाकर थक हार गए तो अंत में उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ा।

About Post Author

You may have missed