पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे आकाश सिंह तथा ब्रजेश कुशवाहा

पटना।रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।उपेंद्र कुशवाहा ने आज बुधवार की शाम पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीटों का ऐलान किया है।पूर्वी चंपारण मोतिहारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। आकाश सिंह कांग्रेसी सांसद के पुत्र हैं। हालांकि इस सीट से पहले पार्टी के ही माधव आनंद को टिकट मिलने का कयास लगाया जा रहा था।मगर अंतत यह टिकट आकाश सिंह को ही मिला।वहीं पश्चिमी चंपारण ‘बेतिया’ लोकसभा सीट से पार्टी ने बृजेश कुशवाहा को टिकट दिया है। ब्रजेश कुशवाहा बेतिया के स्थानीय नेता एवं समाजसेवी बताए जाते हैं।
ज्ञातव्य हो कि बेतिया से पूर्व विधायक राजन तिवारी राजद के टिकट पर भाग्य आजमाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। चर्चाओं के मुताबिक बेतिया से उनका टिकट मिलना भी तय माना जा रहा था। मगर रालोसपा के खाते में सीट आ जाने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल सका।

About Post Author

You may have missed