फुलवारी और जानीपुर में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, एक घायल

घायलों को भेजा गया था एम्स, जहां देर रात दोनों की हो गयी मौत, नौबतपुर सिवाला रोड जाम-आगजनी

फुलवारी शरीफ । बुधवार की देर रात फुलवारी और जानीपुर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गए । पुलिस ने दुर्घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया । जहाँ दोनों घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और एक घायल का इलाज अभी एम्स में जारी है | नौबतपुर शिवाला रोड में हुई दुर्घटना में घायल फरीदपुर निवासी अनिरुद्ध नट उम्र करीब पचपन वर्ष की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया | गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सडक जाम कर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का इजहार करने लगे|
जानीपुर थाना के फरीदपुर बाजार के पास घटी दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्थानीय निवासी 52 वर्षीय अनिरुद्ध नट को उस वक्त कुचल डाला जब वह सड़क पार कर रहे थे । दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार होने में सफल रहा । स्थानीय लोगो की मदद से अनिरुद्ध नट को एम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी | दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही फरीदपुर के लोग आक्रोशित होकर नौबतपुर शिवाला सडक को जाम कर आगजनी करने लगे | ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे | मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने सडक जाम समाप्त किया।

वहीं दूसरी दुर्घटना में फुलवारी शरीफ के नया टोला के पास एक बेलगाम रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को दो लोगो को धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार पचास वर्षीय बालेश्वर प्रसाद सिंह और सूरज कुमर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे । घटना ले बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल बालेश्वर और सूरज को इलाज के लिए एम्स में एडमिट कराया जहाँ बालेश्वर प्रसाद सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी | बालेश्वर छापड़ा के फुलकी में पंचायत सचिव थे | दरअसल बालेश्वर प्रसाद सिंह की बहन का पटना एम्स में इलाज चल रहा है | बहन को देखने के बाद देर रात सूरज के साथ बाईक से खाना खाने फुलवारी शरीफ थाना गोलम्बर की ओर आ रहे थे इसी दौरान नया टोला के पास ट्रक ने कुचल दिया | इस दुर्घटना में घायल सूरज का एम्स में इलाज हो रहा है | इधर इलाज करा रही बहन और दुसरे परिजनों का बालेश्वर प्रसाद की मौत की खबर मिलने के बाद रो रो कर बुरा हाल होने लगा।

About Post Author

You may have missed