September 13, 2024

अपराधियों ने आरजेडी सांसद के पेट्रोल पंप से लूटे 9 लाख रूपये

अमृतवर्षाः बिहार में अपराध का बोलबाला है। अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है यह बात अब पूरी तरह स्पष्ट होती नजर आ रही है क्योंिक अपराध की रोज होती घटनाएं कानून के प्रति अपराधियों की बेपरवाही बयान कर रही है। आम तो आम खास लोग भी अपराधियों का निशाना बन रहे हैं। आज अपराधियों ने राजद सांसद के पेट्रोल पंप से 9 लाख रूपये लूट लिए। जानकारी के मुताबिक राजद सांसद सरफराज आलम के पेट्रोल पंप से लाखों रुपये लूट लेते हैं। हत्या और लूट की वारदात में तो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

लूट की खबर से मचा हड़कंप

अररिया के राजद नेता जगदीश झा ने बताया कि पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने अररिया-पूर्णिया हाइवे पर कुसियार गांव में स्थित सांसद सरफराज आलम के पेट्रोल पंप से 9 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि पंप का मैनेजर रुपया बैंक में जमा कराने जा रहा था तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे वहां पहुंचे और हथियार के बल पर सारी रकम लूट ली। सांसद के पेट्रोल पंप से लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये। पुलिस का कहना है कि लूटी गयी रकम 9 लाख रुपये से कम है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात में शामिल लुटेरे को पकड़ लिया जायेगा। इधर, राजद नेताओं ने बिहार की गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed