फुलवारी शरीफ प्रखंड के कई गांव को जानेवाली सड़क की हालत खस्ताहाल
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड के कई गांव को जानेवाली सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनसे आवाजाही करने में ग्रामीणों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बाबू चक, बसंत चक, नवरत्नपुर, बड़ी खगौल, महमदपुर, अंडा पकौली होते बसंत चक को मिलती है। इसी सड़क से जुड़ी दूसरी सड़क बड़ी खगौल, जमालुदीन चक से नहर होते महम्मदपुर जाती है। वहीं से सड़क जमालुद्दीन चक होकर गोरगावां और सरारी गुमटी तक जाती है। जहां से होकर पूरब में दानापुर रेलवे स्टेशन और पश्चिम में शिवाला मोड़ की ओर चली जाती है। गौरतलब है कि इन सभी रोड का पक्कीकरण हुए पांच साल भी नहीं हुए है और अभी हालत इतना जर्जर हो चुका है कि सड़क अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी खगौल से नवरत्नपुर रोड में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ, लेकिन बीच मे ठेकेदार मेटेरियल छोड़कर फरार है। वहीं नवरत्नपुर में तो सड़क इतना अतिक्रमित है कि आना जाना मुश्किल है। ग्रामीणों को इन सड़कों से बिहटा, बिक्रम, पटना और एम्स आने-जाने के लिये सुगम और कम दूरी पड़ती है। ग्रामीणों ने सरकार से इन सड़कों की जल्द मरम्मती कराने की मांग की है।