युवा राजद ने कहा, आयुष्मान भारत योजना चुनावी जुमला के समान

भागलपुर/पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की लॉचिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भी चुनावी जुमला के समान है। मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया अब तक एक भी योजना सफल नहीं हुआ है इसलिए आयुष्मान भारत योजना भी हवा हवाई साबित होगी। गरीबों के नाम पर इस तरह की योजना चला कर मोदी सरकार पूंजीपति वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाती रही है। पिछली सरकार ने भी स्वास्थ बीमा योजना शुरू किया था लेकिन गरीबों के आड़ में अमीर लोगों ने लाभ उठाया, अंतत: योजना का भट्ठा बैठ गया।
श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार ईमानदारी से अगर गरीबों को अमीरों जैसा इलाज मुहैया करना चाहती है तो पहले सरकारी अस्पतालों को चुस्त और दुरुस्त करे। क्योंकि आज भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। दवाइयों की कमी है। भर्ती मरीजों को बेड नहीं मिल पाते हैं, मरीजो को फर्श पर सोना पड़ता है। सरकार किसी भी योजनाओं के सहारे अपना चेहरा चमकाने के बदले गरीबों के हक में योजनाओं को जमीन पर उतारे।

About Post Author

You may have missed