लखीसराय के ऋषभ कुमार ने राष्ट्रीय जूडो खेल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, बिहार को पहली बार जूडो मे मिला गोल्ड मेडल

लखीसराय, बिहार। जूडो प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी ने प्रतिद्वन्दि खिलाडी को शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बता दे कि यह पहली बार है जब बिहार को इस खेल मे गोल्ड मेडल मिला है। शनिवार को चंडीगढ़ में संपन्न राष्ट्रीय सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता में लखीसराय के ऋषभ कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ऋषभ ने 66 किलोग्राम वजन श्रेणी में लगातार पांच राज्यों तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा व ओड़िशा के खिलाड़ियों को मात देते हुए यह स्वर्ण पदक हासिल किया। मालूम हो कि इससे पहले ऋषभ ने साल 2018 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। बिहार जूडो संघ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम उदय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

वही उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य के पांच खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया में शामिल होने के लिए किया गया है, जिसमें भोजपुर के देवराज मिश्रा, बक्सर के प्रकाश पाठक, वैशाली के आदर्श आनंद व अंकेशा कुमारी और भागलपुर की नजराना नाज है। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ में ओलिंपिक तक का सफर तय करने जूनून है। बेहतर प्रशिक्षण और सुविधा मुहैया कराई जाती है तो ऋषभ ओलिंपिक में शामिल होने वाला बिहार का पहला खिलाड़ी होगा। ऋषभ की जीत पर बिहार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा ने ऋषभ को बधाई दी है।

About Post Author

You may have missed