मधुबनी पत्रकार हत्याकांड मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार से की CBI जांच की मांग

पटना, बिहार। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बड़ी मांग सामने रख दी है। मधुबनी में हुए पत्रकार की हत्या को लेकर पप्पू यादव ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। पप्पू यादव अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी मांग के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। बता दे कि पप्पू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि पत्रकार बुद्धिनाथ झा को जिंदा जलाने की घटना और कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह हत्याकांड की हो सीबीआई जांच! किसी भी सूरत में हत्यारे हॉस्पिटल माफिया और पॉलिटिकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मधुबनी में 9 नवंबर से गायब बेनीपट्टी मुख्यालय के युवक बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की लाश बीते शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-बसैठ स्टेट हाईवे 52 सड़क के उड़ेन में सड़क किनारे स्थित झाड़ी से मिली थी। पत्रकार का शव जला हुआ है, जिससे ऐसा आभास होता है कि उसे जिंदा जलकर उसकी हत्या की गई है। बुद्धिनाथ आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ ही स्थानीय न्यूज़ पोर्टल बीएनएन का फोटो पत्रकार भी था। उसने स्थानीय निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था। वही जानकारी के अनुसार मृतक युवक 9 नवंबर की रात मुख्यालय में स्थित अपने फोटोथेरेपी क्लिनिक से अचानक गायब हो गया था। युवक की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही लाश की पहचान न हो, इसको लेकर मृतक के चेहरे पर तेजाब या एसिड से अटैक कर मुंह को जलाकर शव को उक्त जगह फेंक दिया गया था।

About Post Author

You may have missed