सिपारा में जिम और कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग; फायर ब्रिगेड में पाया काबू, 10 लाख का सामान जला

पटना। राजधानी पटना के सिपारा में कोचिंग सेंटर और जिम में आग अचानक लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। इस बीच घटनास्थल के आसपास सड़क जाम की स्थिति बनी रही। कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोकना भी पड़ा। बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के पास रेस्टोरेंट के किचन की चिमनी से निकली चिंगारी से सबसे पहले कोचिंग सेंटर में आग लगी। देखते ही देखते आग ने लाइब्रेरी समेत जिम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग काबू पाया। लेकिन तब तक काफी लेट हो चुकी थी। करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के नीचे वाले फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट है। उसके ऊपर कोचिंग सेंटर और जिम है। रेस्टोरेंट की चिमनी सेकंड फ्लोर से होकर गुजरती है। चिमनी से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी है। जिसमें काफी नुकसान हुआ है।

About Post Author

You may have missed