पिछड़े वर्ग की विरोधी है बीजेपी, तभी काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन को उतारा : मुकेश सहनी

पटना। बिहार में तीन चरण का मतदान होने के बाद अब इंडिया और एनडीए गठबंधन में लड़ाई काफी तेज हो गई है। दोनों तरफ से नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है इसी बीच काराकाट लोकसभा सीट को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है यह पूरे देश को पता है कि भाजपा हमेशा से आरक्षण और पिछड़े वर्ग की विरोधी रही है इस कारण उन्होंने अपने गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कमजोर करने के लिए निर्दलीय पवन सिंह को मैदान में भेजा है। उन्होंने कहा कि जब पवन सिंह ने नामांकन किया तो उसके बाद पार्टी में उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की और अभी तक उनको पार्टी से क्यों नहीं निकल गया यह इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी खुद नहीं चाहती कि वहां से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़कर जीत हासिल करें इसलिए उनका वोट काटने के लिए पवन सिंह को वहां मैदान में उतर गया है। पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में तालमेल नहीं है। एनडीए में शामिल सभी दल एक-दूसरे के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से हराने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतार है। पीएम मोदी के रोड शो और के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर मुकेश साहनी ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं आएं, बाकी समय में भी आएं और बिहार के लिए सोचे। युवा और किसानों के लिए सोचें। लेकिन, वे लोग चुनाव के समय उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं। मुकेश ने कहा कि वो लोग आपने-आप को हिंदू सनातन और गौ रक्षक कहते हैं और बीफ कंपनी से ढाई सौ करोड़ का चंदा लेते हैं। ताकि, वह कंपनी ज्यादा से ज्यादा पशुओं का कत्ल कर सकें। ये लोग चुनाव में सिर्फ ढोंग करते हैं। इनको विकास से कोई मतलब नहीं है। देश हिंदू-मुसलमान करके नहीं चलेगा। देश संविधान से चलेगा।

About Post Author

You may have missed