अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मसौढ़ी में 19 ट्रैक्टर किए जब्त

पटना। पटना के मसौढ़ी में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान छापेमारी में बालू लदे 19 ट्रैक्टर जब्त किए गए। मसौढ़ी से मोरहर और पुनपुन नदी से लगातार अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप की स्थिति है। मसौढ़ी पुलिस दलबल के साथ कर्पूरी चौक के पास पहुंची तो वहां पर अवैध रूप से बालू मंडी बनाए हुए थे। सभी ट्रैक्टर पर चालान करते हुए छापेमारी की गई। कार्रवाई होती देख बालू माफिया अपने अपने ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। लेकिन 19 ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। ये सभी बालू माफिया अस्थाई मंडी सजाकर अपने अवैध बालू को बेच रहे थे। थानाध्यक्ष विजय यादवेंद्रु ने बताया कि ”लगातार सूचना मिल रही थी की नदियों से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है और मसौढ़ी के कर्पूरी चौक के पास अवैध रूप से बालू मंडी सजाकर बालू बेचा जा रहा है। ऐसे में वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है। इसके अलावा जब्त बालू लदा ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिकों का आरोप है कि शुरू से पुलिस पैसा लेती थी, पैसा देना बंद किया तो छापेमारी कर बालू को जब्त कर लिया गया है।

About Post Author

You may have missed