यूपी : बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार इनाम : गिरफ्तारी के लिए बनी 12 टीमें, 18 ठिकानों पर रेड जारी

यूपी । महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की 12 टीमें दिल्ली,ऋषिकेश,हरिद्वार, लखनऊ सहित करीब 18 ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सर्विलांस और आईटी सेल की टीम भी इस मामले में लगी है। फरार नेता की जल्द गिरफ्तारी को सके इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इस मामले में लगा दिया गया है। पांच टीमें नोएडा में भी दबिश दे रही हैं। सोमवार को श्रीकांत के आठ करीबी और दोस्तों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की। रविवार रात सोसायटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। केस दर्ज होने के करीब 70 घंटे बाद भी श्रीकांत की गिरफ्तारी न होने से सोसायटी के लोगों में रोष है। दूसरी ओर यह दावा किया जा रहा है कि आठ लाख महीने की आमदनी होने से श्रीकांत त्यागी सिस्टम को झुकाना जानता है। श्रीकांत की नोएडा के भंगेल में बड़ी मार्केट है, वहां से आठ लाख रुपये महीने का किराया आता है। किराया वसूलने के लिए प्रबंधक रखे गए है। मोटी आमदनी के चलते ही उसने लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी से वर्ष 2018 में पांच गनर ले लिए।
एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर नहीं देता था टोल
वही मोटी आमदनी वाला श्रीकांत गनर का रौब दिखाकर जीटी रोड और यमुना एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा से फ्री में गाड़ियों का काफिला लेकर निकलता था। लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी के चलते ही श्रीकांत त्यागी का रसूख बढ़ता गया और उसका हौसला इतना बढ़ गया कि वह आधी आबादी को वीडियो में गाली तक देने लगा।

About Post Author