देश में जुलाई के महीने में मिली महंगाई से बड़ी राहत, खुदरा महंगाई दर 7 फ़ीसदी नीचे गिर 13.93 फ़ीसदी पर पहुंची

नई दिल्ली। देश में इस समय भीषण महंगाई का कहर देखने को मिल रहा है। आए दिन रोजमर्रा के उपयोग में लाने वाली वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन आसमान को छूते जा रहे हैं। वही बात करें डीजल पेट्रोल की कीमतों की तो हर महीने तकरीबन इनकी कीमतों में कुछ ना कुछ इजाफा होते रहता है। वही हर महीने में रसोई गैस की कीमतों का बढ़ना अब आम हो चुका है। इसके साथ-साथ बीते दिनों केंद्र सरकार को महंगाई पर घेरने के लिए विपक्ष में बड़ा अभियान चलाया था। विपक्ष लगातार केंद्र को महंगाई के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहा है इसी बीच देश में बढ़ी महंगाई से जुलाई के महीने में देश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक जुलाई में पहले खुदरा महंगाई नरम पड़ी और अब थोक महंगाई की दर में बड़ी गिरावट आई है।

बता दे की वाणिज्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि जुलाई में थोक मूल्‍य आधारित सूचकांक 13.93 फीसदी रहा। मंत्रालय के अनुसार, इससे पहले जून महीने में थोक महंगाई दर 15.18 फीसदी थी, जबकि मई में यह 15.88 फीसदी थी जिसे बाद में रिवाइज कर 16।63 फीसदी कर दिया गया था। अगर पिछले साल जुलाई की बात करें तो थोक महंगाई की दर 11.57 फीसदी थी। यह लगातार 16वां महीना है जब थोक महंगाई की दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई की दर भी 7 फीसदी से नीचे आ गई है।

About Post Author