जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिरी; 6 जवानों की मौत, 33 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है। आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे। ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी। घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है, ताकि राहत एवं बचाब कार्य में तेजी लाई जा सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 कर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई।

जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी के 6 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं। बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी। दुर्घटना की वास्तविक जगह फ्रिसलान बताई जा रही है, जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है। जवानों को ले जा रही बस सड़क से फिसलकर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी। गौरतलब है कि उधमपुर जिले में बीते हफ्ते एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। यात्रियों में ज्यादातर छात्र थे। यह मिनी बस बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गई।

About Post Author