रेडियेंट स्कूल में विलक्षण प्रतिभाओं की खोज के लिए ‘सेनर्जी-कॉनफ्लूएंस ऑफ आइडिया’ का आयोजन

पटना/खगौल।आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिये रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल,खगौल पटना में पहली बार स्व.अजित सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल प्रतियोगिता की मेजबानी की है।इस त्रिसंवादी प्रतियोगिता का थीम’ सेनर्जी-कॉनफ्लूएंस ऑफ आइडिया’’ पर आधारित था।इस में रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल सहित शहर के 24 शिक्षण संस्थानों के प्रतियोगी छात्रों ने हिस्सा लिया।इस में सीनियर और जूनियर श्रेणियों के वाद-विवाद,राईटिंग पुल , हंट एवं पेकर जैसी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ वन विभाग,पटना, बिहार,अभिषेक सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के विशाल सिंह,प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश (सेना मैडल रिटायर्ड ),उपप्राचार्या मनीषा सिन्हा ने आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय प्राचार्य श्री प्रेम प्रकाश ने कहा कि आयोजन का लक्ष्य न सिर्फ छात्रों को प्रेरित करके उनकी कौशल प्रतिभाओं को उभारना है,बल्कि उन्हें नई खोज करने के लिए प्रेरित भी करना है। प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों के बीच पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि,इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स,नई दिल्ली,बिहार ईकाई के प्रदेश महासचिव एवं यूथ होस्टल्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया ,नई दिल्ली,बिहार ईकाई के संगठन सचिव सुधीर मधुकर ने किया। अपने संबोधन में श्री मधुकर ने कहा कि रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल,आये दिन इस तरह के आयोजनों के द्वारा प्रतिभाओं को निखारने और खोज में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है , इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय,कम है।पत्रकार श्री मधुकर ने इस अवसर पर मिडिया से जुड़े छात्रों के समसामयिक ज्वलंत सवालों का जवाब दे उनकी जिज्ञासा को पूर्ण किये।इस से पहले श्री अभिषेक ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।विद्यालय के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा यह शिक्षण संस्थान भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेगा।धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्या मनीषा सिन्हा ने किया।

About Post Author

You may have missed