प्रदूषण की बढ़ती समस्या के शीर्षक पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन

फुलवारीशरीफ। वर्तमान में प्रदूषण की बढ़ती समस्या* “शीर्षक पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस कॉलोनी अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में किया गया . इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालयों की 7वीं तथा 8 वीं वर्ग के छात्राओं ने भाग लिया .आयोजन का मुख्य उदेस्य प्रदूषण के कारण अस्त व्यस्त होती जिंदगी को फिर से सही दिशा में लाने के लिए जागरूक करना था . सभी प्रतियोगी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी कागज पर उकेरा . किसी ने मोटर गाड़ियों से निकलते हुए धुएं से प्रदूषित होती जा रही हवा के चिंता को दर्शाया तो किसी ने निरंतर शहरो में कॉन्क्रीटो की ऊंची ऊंची इमारतों के कारण सुन्दर हरे भरे पेड़ो के बलिदान को दर्शाया .
ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी ने कहा की अपने निजी स्वार्थ के कारण प्रकृति को नुकसान पहुँचाना बंद करें . ऐसे आयोजन से बच्चो में जागरूकता भी आएगी और वो प्रकृति और उसके नियम का पालन भी करेंगे .

About Post Author

You may have missed