PATNA : दानापुर स्टेशन के समीप अधिक मात्रा में देसी शराब बरामद, जमीन के अंदर से मिली सैकड़ों लीटर शराब, कारोबारी फरार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। फिर भी बिहार के सारण में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में राजधानी पटना के दानापुर में छापेमारी अभियान चलाई गई। इसमें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया। बता दे की दानापुर स्टेशन के नजदीक ही माफियाओं ने जमीन में सैकड़ों लीटर शराब छिपाकर रखी थी। वही इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने गुपचुप रूप से शराब बनाए जा रहे और जमीन में छिपाकर रखे गए हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी वहां से फरार हो गए। वही इस शराब के खेल को लेकर खगौल थाना प्रभारी फूल देव चौधरी ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र के नवरतनपुर एवं मुसहरी में छापेमारी कर वहां अवैध रूप से बनाए जा रहे हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया। बताते चले की कुछ दिनों के अंदर बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। लगातार मौत के बाद पटना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब बनाने वाले अड्डों पर छापेमारी की। इस क्रम में पुलिस ने नवरतनपुर कोतमा जगजीवन स्टेडियम के पीछे बसे मुसहरी में और दानापुर स्टेशन के नजदीक कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाई। छापेमारी अभियान में हजारों लीटर तैयार एवं कच्चा महुआ शराब को नष्ट किया गया है। खगौल थाना प्रभारी फुल देव चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

About Post Author