पटना जंक्शन पर बम होने की अफवाह से अफरा-तफरी का माहौल : सर्च अभियान में जुटी RPF, एक गिरफ्तार

पटना। राजधानी के पटना जंक्शन पर बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। मिली जानकरी के अनुसार बताया जाता है कि RPF को फोन पर एक शख्स ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद RPF अलर्ट हो गयी और GRP को भी इसकी जानकारी दी गयी। वही आनन-फानन में RPF और GRP की टीम पटना जंक्शन पर पहुंच गयी और हरेक प्लेटफार्म की तलाशी ली गयी। वही पटना जंक्शन पर आने और जाने वाले हरेक यात्रियों के समानों की तलाशी ली गयी। डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पटना जंक्शन में हर एक जगहों की तलाशी ली जा रही है। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के सामानों की भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक बम नहीं मिल पाया है। बम होने की सूचना से रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। इस बात की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड और बिहार पुलिस की टीम भी पटना जंक्शन पहुंची है। पूरे पटना जंक्शन परिसर में सर्च अभियान जारी है।

About Post Author