राज्य सरकार बीपीएससी पीटी की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाए,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने की अपील

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने सूबे के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों के छात्रों की समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार से आग्रह किया है कि बीपीएससी पीटी के आगामी 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ायी जाए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेश की नीतीश सरकार को आगाह किया है। ज्ञात हो कि आगामी 15 अक्टूबर को बिहार प्रदेश में बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा होने वाली है। जिसके एडमिट कार्ड भी 5 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा रहे हैं।अभी इस वक्त बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ का कहर जारी है।राजधानी के कई इलाके भी जलमग्न है।ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों को आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में शामिल होने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व राजद सांसद मनोज झा ने भी बिहार के अधिकांश इलाकों में बाढ़ और अभूतपूर्व जलजमाव के कारण राज्य के हजारों छात्रों की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार एवं राज्यपाल से पत्र लिखकर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी। आज बीपीएससी पीटी के परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे छात्र जिनके घर मोहल्ले बाढ़ तथा जलजमाव से ग्रस्त हो चुके हैं, के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष खुलकर सामने आए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्विटर के माध्यम से बिहार सरकार से आग्रह किया है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए तथा परीक्षार्थियों के कठिनाइयों को समझते हुए सरकार परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के संदर्भ में शीघ्र निर्णय लें।

About Post Author

You may have missed