राजद ने बुलाई 21 दिसंबर को समीक्षा बैठक,विधानसभा चुनाव परिणाम पर होगा विचार मंथन

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर समीक्षा के लिए प्रमुख विपक्षी दल राजद के द्वारा आगामी 21 दिसंबर को पटना में बैठक बुलाई गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक होगी।बैठक की सूचना पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों समेत विधायकों को भेज दी गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रांची में अपने पिता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात करने गए हैं।पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राजद के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में चुनाव में मिली सफलता असफलता दोनों पर विचार मंथन होगा।पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रदेश के 146 सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए थे।पार्टी को विधानसभा में कुल 75 सीटें हासिल हुए हैं।जिन सीटों पर राजद को हार का सामना करना पड़ा।उन सीटों के परिस्थितियों तथा हार के कारणों पर इस समीक्षा बैठक में मंथन होगा।जिन उम्मीदवारों को टिकट देकर लड़ाए गया।उनके हारने के कारणों की जांच होगी।उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में अनुपस्थित रहने को लेकर सत्तापक्ष ने एक मुद्दा खड़ा कर दिया था।भाजपा तथा जदयू के प्रवक्ताओं ने किसान आंदोलन तथा तेजस्वी यादव के अनुपस्थिति को लेकर तीखे कटाक्ष किए थे।अब कल बिहार के राजनीति में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम आरंभ होने के बाद सत्ता पक्ष को विपक्ष का जवाब संभवत मिल सकेगा।

About Post Author