शिवानंद तिवारी के बयान पर कांग्रेसी हमलावर,पक्ष में उतरें पूर्व मंत्री श्याम रजक

पटना।राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके पुत्र राहुल गांधी को लेकर दिए गए सलाह को लेकर बिहार के राजनीति गरमा गई है।शिवानंद तिवारी के द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने एक-एक कर आक्रोश व्यक्त किया है।कांग्रेस के कई नेताओं ने शिवानंद तिवारी को भाजपाई मानसिकता का करार दे दिया है।राजद की ओर से पूर्व मंत्री श्याम रजक शिवानंद तिवारी के पक्ष में उतर गए।पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।श्याम रजक ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का पक्ष लेते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी ने बस सलाह दी है कि अपने पार्टी के अंदर बैठकर समीक्षा करें। उन्होंने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी को और धारदार बनाने की सलाह दी है।श्याम रजक ने कहा कि शिवानंद तिवारी के वक्तव्य के अंदर कुछ भी भाजपाई मानसिकता नहीं दिख रहा है।श्याम रजक ने कहा कि कांग्रेस को शिवानंद तिवारी की सलाह पर ध्यान देना चाहिए।इसके पूर्व शिवानंद तिवारी के बयान को लेकर आज सुबह से ही कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।कांग्रेस की ओर से विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा में जगह बनाने के लिए शिवानंद तिवारी ऐसे बयान दे रहे हैं।

About Post Author

You may have missed