PATNA : पालीगंज में छात्राओं ने पुलिस को राखी के रूप में बांधा रक्षा कवच

पटना। पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के अछुआ गांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बुधवार को पालीगंज व दुल्हीन बाजार थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को राखी के रूप में रक्षा कवच बांधी। जानकारी के अनुसार आगामी 12 अगस्त को सभी जगह भाई बहन की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को दुल्हीन बाज़ार थाना क्षेत्र के अछुआ गांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्राएं पालीगंज व दुल्हीन बाजार थाने पहुंची। जहां उन सभी छात्राओं ने पालीगंज इंपेक्टर विजय कुमार गुप्ता व दुल्हीन बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार की कलाई पर राखी के रूप में रक्षा कवच बांधी। वही इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने भी उन छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी की रक्षा करने का संकल्प लिया। वही इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षिका पूर्णिमा सिन्हा, शिक्षक अजय कुमार, छात्र अर्चना, मांसी, प्रशंशा, आकांक्षा, स्वीटी, संस्कृति, आरती, श्रुति, आकांक्षा, मुस्कान, साक्षी, अर्चित, अनामिका, अस्मिता, चांदनी, सलोनी, राज लक्ष्मी, काजल, प्रतीक्षा व आराध्या सहित अन्य छात्राएं मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed