PATNA : पालीगंज में सबसे पहले होगा शहीद वीर हरदेव सिंह के प्रतिमास्थल पर झंडोतोलन

पालीगंज, पटना। स्वंत्रता दिवस के अवसर पर सबसे पहले अनुमंडल क्षेत्र के तोरणी गांव स्थित शहीद वीर हरदेव सिंह के प्रतिमास्थल पर झंडोतोलन की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की ओर से आयोजित एक बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने एक बैठक बुलाया। बैठक के दौरान आगामी स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी सर्वप्रथम झंडा सत्याग्रह आंदोलन के दौरान नागपुर जेल में शहीद हुए पालीगंज के तोरणी गांव निवासी बीर हरदेव सिंह के पैतृक गांव स्थित प्रतिमास्थल पर 6 बजकर 15 मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा। उसके बाद परम्परागत तरीके से अनुमंडल कार्यालय पर झंडोतोलन किया जाएगा। उसके साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी अस्पतालों, थानों, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया जाएगा। वही इस मौके पर पालीगंज अनुमंडल उपाधीक्षक आभा कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख अनिशा देवी, बीडीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता, आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी, माले नेता दिलीप ओझा, अनवर हुसैन व कमलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed