नालंदा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के लहेरी थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ संग्रहालय के पास बुधवार को दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी एवं लाठी-डंडे चले। यह घटना डीएम-एसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। दो गुट आपस में रोड़े बाजी एवं एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे राहगीर को ईंट पत्थर नहीं लगा। वही घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बच्चों के विवाद को लेकर बड़े आपस में भिड़ गए जिसके बाद कहासुनी हुई और देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बरसाने लगे। इस घटना में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।

वही सूरज डोम ने बताया कि उसकी बेटी पर लालक्षण लगाया जाता है। जिसके विरोध में अमित और उसके घर वालों ने मारपीट की तो वहीं अमित की मां का कहना है कि बच्चों के विवाद में यह घटना हुई है। मारपीट की सूचना मिलते ही लहेरी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। बच्चों के विवाद में यह घटना हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed