पीएमसीएच में इलाज कराने के बहाने से कैदी भागा, हत्या के आरोप बेऊर जेल में था बंद

पटना। बेउर जेल से पीएमसीएच इलाज कराने आए हत्यारोपी कैदी बुधवार की देर रात अस्पताल से फरार हो गया। अस्पताल से कैदी भागने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया। जेल में इसकी सूचना मिलते ही बेउर थाने में फरार कैदी के खिलाफ लिखित आवेदन दी गई है। मामले की पुष्टि बेउर जेल के कराधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने की है। फरार हुए कैदी का नाम अभिषेक उर्फ छोटू बताया जा रहा है, जो दानापुर के तकिया पर का निवासी है। जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर 2022 को जानीपुर थाना क्षेत्र के बाजार में मुन्ना प्रसाद एवं लवकुश गुप्ता दोनों भाइयों को गोलियों से भून डाला गया था। इलाज के दौरान मुन्ना प्रसाद की मौत हो गई थी, जबकि उनके छोटे भाई लव कुश गुप्ता इलाजरत है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को जानीपुर में बाराती मे शामिल होने के लिए दोनों भाइयों को बुलाया गया था। जब दोनों भाई जानीपुर पहुंचे थे, तो इसी दौरान दोनों भाइयों पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में अभिषेक कुमार उर्फ छोटा सहित कई लोगों का नाम प्रकाश में आया था। बताया जा रहा है कि मुन्ना प्रसाद का मामेरा साल छोटू उर्फ अभिषेक पारिवारिक विवाद के कारण ही बहनोई और उनके छोटे भाई पर गोलीबारी की थी। घटना के बाद जानीपुर थाना के द्वारा अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि 9 मार्च की रात अचानक अभिषेक की तबीयत खराब हो गई। इस दौरान अभिषेक को तेज बुखार एवं सीने में शिकायत होने के बाद इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। अभिषेक की सुरक्षा में जिला बल के दो जवान और बेउर जेल के एक कक्षपाल को लगाया गया था। बुधवार की रात तीनों सिपाहियों को चकमा देकर छोटू उर्फ अभिषेक हाथ से हथकड़ी और रस्सा सरका कर वहां से भाग निकला।

About Post Author