सिविल कोर्ट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में हुई दूसरी मौत, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सभी अधिवक्ता

पटना। सिविल कोर्ट के पास बुधवार को हुए ट्रांसफॉर्म ब्लास्ट में दूसरी मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुंशी ज्योति प्रकाश के रूप में हुई है। वो हादसे में झुलस गए थे। वहीं कल इस हादसे में हुई अधिवक्ता दिवेंद्र प्रसाद सिंह की मौत के बाद आज कार्य बहिष्कार कर दिया है। न्यायिक कामकाज से वकीलों ने दूरी बना ली है। कोर्ट खुला हुआ है, लेकिन वकील कोर्ट के काम काज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वकीलों के द्वारा परिसर में आम सभा बुलाई गई है। इस सभा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आपस में विचार विमर्श किया जा रहा है। अधिवक्ता शिवानंद गिरी ने बताया कि घटना के विरोध में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तरफ से कैंडल मार्च निकाला जाएगा और दिवंगत अधिवक्ता दिवेन्द्र प्रसाद सिंह एक समाधि स्थल भी गेट नंबर 1 पर बनाया जायेगा। अधिवक्ता दिनकर कुमार दुबे, ऋषि केस नारायण सिंह, विनय कुमार, विनय कुमार तिवारी, रश्मि रंजन, डॉक्टर आलोक सिंह ने सभा के बाद बताया कि कल से वकील कोर्ट परिसर के अंदर धरने पर बैठेंगे। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। पटना सिविल कोर्ट के न्यायिक कामकाज में हिस्सा नहीं लेंगे। बार काउंसिल के सदस्य जयप्रकाश सिंह ने भी अधिवक्ताओं के द्वारा लिए गए निर्णय के पक्ष में अपनी सहमति दी है। वही वकीलों ने सरकार से मांग की है की परिसर में वकीलों की बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। जुबली पार्क में वकीलों के बैठने की व्यवस्था की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। दोषी बिजली विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

About Post Author