एस.डी.भी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेट,बच्चो के हुनर के जलवे देख अतिथि व अविभावक गदगद

पटना/फुलवारीशरीफ।शनिवार को एस॰ डी॰ भी॰ पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेट (भोजन मेला) का आयोजन किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने तरह-तरह के आकर्षक माडल बनाए । जिनमें मुख्य रूप से मिसाईल के परिक्षण देख लोग अवाक रह गये | इसके अलवा लाई-फाई,हाँबर क्राफ्ट, ड्रोन, स्मार्ट सिटी, रेन हारवेस्टींग, आयोडिन क्लाक समेत बच्चो के अनेकों अविष्कार देख लोग चकित रहे गये |फूड फेट में भी बच्चों ने तरह तरह के स्वादिष्ट ब्यंजन बनाए जिन्हें चख कर अंगुलियाँ चाटते रहे गये ।

कार्यक्रम का अद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पदम डॉ सी॰ पी॰ ठाकुर ने किया | विशेष अतिथि डॉ संजय प्रकाश मयूख ने कुछ आवश्यक कार्य हेतु न आते हुए भी विद्यालय परिवार एवं बच्चों के प्रति शुभ कामना संदेश भेजा । डॉ सी॰ पी॰ ठाकुर ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक माॅडलों व बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट ब्यंजनों का भी आनन्द उठाते हुए उनकी हौसला अफजाई की । डॉ सी॰ पी॰ ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपने आशीर्वचनों से उत्साहवर्धन किया। उन्होने विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेट के महत्व को बताया। उनहोनें ने यह भी बताया कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रूची जाग्रीत होती है। प्रर्चाय सुरेन्द्र कुमार ने भी विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेट के महत्व को बताया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं फुड फेट में विद्यालय के निदेशक राजेश्वर कुमार, उप निदेशक अनिल कुमार तथा विद्यालय के प्रर्चाय सुरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेट को देखने के लिए हजारों अभिभावक पधारे थें । विद्यालय के सह निदेशक बलवन्त कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About Post Author

You may have missed