लालू परिवार से अपनी बेटी के अपमान का बदला लेगी सारण की जनता : प्रभाकर मिश्र
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/02/prabhakar-mishara.jpg)
- भाजपा प्रवक्ता बोले- महागठबंधन में गहरी हो रहीं परिवारवाद की जड़ें, लालू ने राजनीति में अपनी एक और संतान को किया लांच
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राजद प्रमुख ने अपनी एक और संतान को राजनीति में लांच कर दिया है। इससे राजद में परिवारवाद का रंग और गहरा हो गया है। प्रभाकर मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में परिवारवाद की जड़ें और गहरी हो रहीं हैं। लेकिन, बिहार की जनता भी परिवारवादियों को धूल चटाने के लिए तैयार है। सारण की जनता को बदला लेने का अवसर मिल गया। सारण की जनता अपनी बिटिया ऐश्वर्या राय का बदला चुनाव में लालू प्रसाद की बेटी रोहणी आचार्य से लेगी। सारण के जन-जन के नेता रहे दिवंगत मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री का तेजप्रताप के साथ विवाह के बाद लालू परिवार ने जो व्यवहार किया, जिस तरह से अपमानित किया, उसका बदला लेने की ताक में सारण की जनता पहले से ही बैठी थी और मौके की तलाश में थी। अब मौका मिल गया है।रोहिणी को चुनाव मैदान में उतार कर लालू प्रसाद ने सारण की जनता को बदला लेने का अवसर दे दिया है। अब सारण की जनता रोहिणी को धूल चटा कर अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ हुए अपमान का बदला लेगी। सारण के सिनेमाई चुनाव का ट्रेलर जारी हो गया है। लेकिन, देखते रहिए पूरी फिल्म के साथ राजद की हार की एक और कहानी बाकी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2024-10-27-at-09.29.32.jpeg)
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)