बिहार के तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट, कटिहार से लड़ेंगे तारिक अनवर

पटना। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरे जोर-शोर से लगी हुई है। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मंगलवार को देश की विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। 17 उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने बिहार के लिए तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। कांग्रेस की लिस्ट में सीमांचल की दो सीटों पर कहीं भी पप्पू यादव का नाम नहीं है। बता दें कि कांग्रेस ने भागलपुर कटिहार और किशनगंज के लिए अपनों उम्मीदवारों का ऐलान किया है। चर्चा थी की तारिक अनवर को इस बार टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन उन्होंने फिर आला कमान का विश्वास जीतने में कामयाबी मिली है। बता दें कि बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट, कटिहार और किशनगंज से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। भागलपुर से अजित शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को उम्मीदवार बनाया गया है। अजित शर्मा भागलपुर से विधायक हैं और इस बार उनपर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सांसदी लड़ने पर भरोसा जताया है। इलाके में उनकी छवि एक कद्दावर नेता की रही है। वहीं तारिक अनवर भी कटिहार में 2014 के विनिंग कैंडिडेट रहे हैं। लेकिन 2019 में वो चुनाव हार गए थे। 2024 में इस बार फिर उनके सामने जेडीयू के दुलाल चंद्र आमने सामने होंगे। मोहम्मद जावेद किशनगंज सीट पर सीटिंग सांसद हैं। इस बार फिर कांग्रेस दावा कर रही है कि किशनगंज सीट पर फिर बाजी मारेगी। 2019 में किशनगंज सीट ही ऐसी सीट थी जिसपर महागठबंधन की जीत का स्वाद मिला था। 2019 में 40 लोकसभा सीट में से 39 सीट एनडीए को मिली थी। गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के खाते में 9 सीट मिली थी। पहले चरण के चुनाव की सभी सीट आरजेडी के खाते में गई थी। शेष चरणों के लिए कांग्रेस के 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीन पर नामों की घोषणा हो चुकी है बाकी पर उम्मीदवारों का ऐलान जल्द होगा। कांग्रेस की बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ये पहली लिस्ट है। जिसमें दो मुस्लिम नेता को टिकट मिला है। मोहम्मद जावेद किशनगंज से मौजूदा सांसद हैं। अजीत शर्मा बिहार में पार्टी के विधायक हैं। तारीक अनवर पार्टी के सीनियर नेताओं में से एक हैं और पार्टी का बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं।कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की अपनी एक और सूची जारी की है। जिसमें ओडिशा से 8, आंध्र प्रदेश से 5, बिहार से 3 और पश्चिम बंगाल से 1 प्रत्याशी शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed