पटना पुलिस का नया कारनामा: मृत व्यक्ति को भेजा नोटिस, जापलो युवा शक्ति ने प्रशासन पर उठाए सवाल

बाढ़। थाना क्षेत्र के मसूद विगहा गांव में स्थापित दुर्गा मंदिर ट्रस्टी को लेकर दो पक्षों में खींचतान काफी दिनों से चल रही है। उसी मामले में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत बाढ़ थाने में दिया है, जिसकी अप्राथमिकी संख्या 7/19, दिनांक 27-01-2019 को दर्ज किया गया है। जिस पर कारवाई करते हुए बाढ़ थाना अध्यक्ष ने धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया है।

गौर करने वाली बात यह है कि उपरोक्त मामले में एक मृत व्यक्ति, जिसका लगभग 5 साल पहले अथमलगोला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दिया था। मृत व्यक्ति अजय कुमार उर्फ अजय यादव उर्फ भुल्ला, पिता – रामकृत यादव साकिन मसुदविगहा को भी नोटिस जारी कर दिया है। इसी नोटिस पर संज्ञान लेते हुए युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने बाढ़ पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए पूछा है कि क्या बाढ़ पुलिस बिना जांच पड़ताल के ही एफआईआर दर्ज कर लेती है? क्या अन्य मामलों में भी पुलिस की कार्यवाही ऐसे ही चलती है? अगर ऐसा है तो ये बहुत ही गम्भीर मामला है और वरीय पदाधिकारी को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गम्भीरता से जांच करा दोषियों पर कारवाई करनी चाहिए, जिससे पुलिस प्रशासन पर आम लोगों का भरोसा बरकरार रहे।

About Post Author