प्लस टू माध्यमिक विद्यालय का धूमधाम के साथ मना स्थापना दिवस समारोह

मंत्री को नहीं दिखाई दी स्कूल परिसर में व्याप्त गंदगी व शौचालय विहीन स्कूल
तिलौथू(रोहतास)। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारी भीड़ के साथ स्थापना दिवस समारोह आयोजित की गयी। मौके पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के साथ प्रखंड के प्रमुख कपिल कुमार, समाजसेवी डॉ. नीलम, डॉक्टर निर्मल प्रसाद सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई और उनकी सुरक्षा सरकार की पहली व मुख्य दायित्व है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में गरीब घर व परिवार से जुड़ी बेटियों को शिक्षित किया जायेगा। इसके लिये बिहार सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं। मंत्री ने आगे कहा कि तिलौथू का यह प्लस टू विद्यालय काफी अच्छा है और यहां छात्रों के लिये बढ़िया शैक्षणिक माहौल उपलब्ध है दूसरी ओर कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसका भरपूर आनंद दर्शकों ने उठाया। इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते वक्ताओं ने विद्यालय के बारे में अपनी-अपनी राय रखी। वहीं कार्यक्रम में सबसे कमजोर कड़ी मंच संचालन कर रहे संजय मौर्य साबित हुये जिनकी वजह से कार्यक्रम पूरे रस में कभी नहीं आ सकी। विद्यालय की भवन दिखने में सुंदर लगी लेकिन इसके शौचालय में जाने पर गंदगी भरी अंबार लगी है जिसके दुर्गन्ध से सभी सुंदरता समाप्त हो जायेगी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मंत्री को उपर की विद्यालय देखने से पहले एक बार यहां भी आते और देख कर जाते तो पता चल जाता कि विद्यालय की क्या स्थिति है। विद्यालय में एक भी शौचालय सही नहीं हंै सभी टूटे हुए हैं जो सही हैं उससे भी गंदगी की अंबार है। मौके पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में रंजीत सिन्हा, संजय तिवारी, अभिषेक कुमार, कन्हैया वर्मा , अनिल सिंह, संजीव कुमार, राम अवतार, संतोष शुक्ला, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण राम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author