मनेर में शराब माफिया और ग्रामीणों में हिंसक भिड़ंत,फायरिंग,कई घायल,इलाका छावनी में तब्दील

पटना। राजधानी पटना के मनेर का दियारा इलाका अवैध शराब निर्माण के लिए वर्षो से विख्यात रहा है | बराबर यहाँ प्रासशंन और शराब माफियाओं के बीच खदेड़ पकड़ी आम बात हो गयी है | एक तरह लोस चुनाव का बिगुल बज चूका है तो शराब की डिमांड भी बढ़ जाती है | चुनावों में शराब की डिमांड को पूरा कराने के लिए ही माफिया दिन रात शराब चुलवा रहे हैं | इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने जब शराब माफियाओं का विरोध किया तो मारपीट और पथराव ही नही बल्कि फायरिंग कर सरकार प्रशासन को खुली चुनौती देकर शराबबंदी की हवा निकाल दी | इतना ही नही शराब निर्माण के दो गुट भी आपस में ही भीड़ गये और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई | मारपीट और पथराव में कई लोगों के घायल होने के बाद इलाके में तानाव बढ़ गया है | इलाके में पुलिस कैम्प कर रही है और छापेमारी जारी है | पुलिस की कई टीम अवैध शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त करने में जुट गयी है |
दरअसल दो दिनों पूर्व छिहत्तर और महावीर टोला सहित कई जगहों पर गंगा नदी के पार एएसपी अशोक मिश्रा ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त की थी। इस दौरान एक कट्टा और हथियार बनाने के औजार बरामद किए थे। गोरैया स्थान गांव के एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पुलिस को सूचना देकर छापेमारी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों ने गाव में दहशत फैलाने के लिए एक दर्जन राउंड फायरिंग की। रोड़ेबाजी और फायरिंग की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए और अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है की मनेर के दरवेशपुर उत्तरी पंचायत के गोरैया स्थान में शनिवार की सुबह अवैध शराब से जुड़े दो गुटों के बीच पहले जमकर पत्थरबाजी और कुछ देर बाद फायरिंग शुरू हो गई। जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस और दानापुर एएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शात कराया। हालांकि पुलिस को आता देख सभी उपद्रवी फरार हो गए। पत्थरबाजी में विनेश्वर राय सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।घटना के बाद गाव की सड़क पत्थर और ईट से पट गया। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है। एएसपी अशोक मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिनों पूर्व अवैध शराब कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में तस्करों में मारपीट हुई है। मामले की जाच की जा रही है। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।

About Post Author