मुठभेड़ के बाद बोली एएसपी : बेलछी का उदय और भूषण यादव है शराब के धंधे का किंगपिन

पुलिस पर फायरिंग करने वाले शराब तस्करों का होगा स्पीडी ट्रायल, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

बाढ। थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास शुक्रवार दोपहर पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता पर सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग करने वाले शराब तस्करों का स्पीडी ट्रायल होगा और इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जाएंगे। एएसपी ने शराब तस्करों के खिलाफ अविलंब चार्जशीट करने तथा स्पीडी ट्रायल चलाने का आदेश दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह तथा गोरखा जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय पुलिस अधीक्षक से की है।

बता दें कि आज सुबह बाजार समिति के पास शराब तस्करों को रोके जाने के दौरान पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ की खबर को  सबसे पहले  amritvarshanews.in ने ब्रेक किया था। तस्करों द्वारा पुलिस पर 5 से 7 राउंड फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने 2 राउंड फायरिंग की थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान 5 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। एएसपी ने बताया कि शराब के धंधे के किंगपिन की भी पहचान कर ली गई है। बेलछी थाना क्षेत्र के हरदयाल बीघा निवासी उदय यादव और भूषण यादव के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कराई जाती है। बाढ़ थानाध्यक्ष को अवैध शराब के धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed