PATNA-छात्रों ने जमकर मचाया उत्पात,गाड़ियों के शीशे तोड़े,राहगीरों को खदेड़ा

आज राजधानी पटना में मैट्रिक के परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर गुस्साए छात्रों ने राजधानी की सड़कों पर जमकर कहर बरपाया.चत्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कई स्थानों पर राहगीरों के साथ मारपीट की।संकट चल रही रही गाड़ियों के शीशे टूट गए।चत्रों के इस आक्रोश पूर्ण कार्रवाई से दहशत का माहौल पैदा हो गया।आम जनता छात्रों के ब्रेकफोड़ से घबराकर सड़कों पर पलायन शुरू हो गया है। कई लोग तो गाड़ी छोड़कर भागने के लिए विवश हो गए।राजधानी के बोरिंग रोड में ए एन कॉलेज के सामने छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। पटना नगर निगम के कचरा वाहन तक को निशाना बनाया गया।कई आम जनों के गाड़ियों के शीशे तोतों गए।जमकर तोड़फोड़ मचाई गई आम नागरिकों के अंदर भी इसे लेकर काफी गुस्सा देखा गया। गौरतलब है कि बोरिंग रोड केएन कॉलेज परिसर में श्रीकृष्ण पुलिस थाना भी मौजूद है लेकिन सड़कों पर कहर बरपा रहे छात्रों को ओवर में करने के लिए कहीं पुलिस नजर नहीं आ रही थी। राजधानी के लोगों ने देखा कि पटना में प्रशासन की मुस्तैदी का आलम कितना बुरा है।बीच सड़क पर छात्रों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। लेकिन प्रशासन नदारद हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 24 घंटे सड़कों पर गाड़ियों का चालान काटने वाली पुलिस भी छात्रों के आक्रोश से आम जनता के वाहनों को सुरक्षित बचाने के लिए नहीं मनाती।

About Post Author

You may have missed