SITAMADHI-शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा मेट्रिक का एग्जाम देने,छात्र गिरफ्तार

पटना।बिहार के नीतीश सरकार के द्वारा कठोरता से शराबबंदी कानून को लागू किए जाने के जितने भी उपाय किए जाते हैं।मगर प्रदेश में शराबबंदी के कानून का उल्लंघन अब आम हो गया है।आज सीतामढ़ी से प्राप्त खबरों के मुताबिक एक छात्र शराब के नशे में मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच गया।उस दौरान पर्यवेक्षक से बहस होने के उपरांत उसके नशे में होने की बात सामने आई।जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के रसौली थाना क्षेत्र के मुरादपुर स्थित परीक्षा केंद्र में नितेश कुमार नाम का छात्र शराब के नशे में धुत होकर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। शुरुआत में तो उसे नहीं पकड़ा जा सका।मगर परीक्षा देने के दौरान पर्यवेक्षक से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद उसे नशे की हालत में पाया गया।परीक्षा केंद्र से पर्यवेक्षक तथा अन्य शिक्षकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस उसे गिरफ्तार करके डुमरा थाना ले गई।जहां जांच के बाद उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।गिरफ्तार किया गया छात्र परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव का रहने वाला बताया जाता है।इस संबंध में परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर छात्र नितेश कुमार परीक्षा देने पहुंचा था।परीक्षा देने के दौरान उसने पर्यवेक्षक के साथ बहस किया। जिसके बाद उसके शराब के नशे में होने की बात सामने आई। इस खबर के फैलते ही जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर चर्चाएं आम हो गई। बताते चलें कि सरकार के द्वारा कठोरता से शराब बंदी कानून को लागू करने का प्रयास किया जाता है।मगर इस प्रकार की हरकतों से सरकार के प्रयास को गहरा धक्का पहुंचता है।

About Post Author

You may have missed