पटना एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी देने से मचा हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी

फुलवारी शरीफ । सावधान होशियार खबरदार।
किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाईल कॉल करने के लिये देने से पहले सौ बार सोंच लीजिये। पटना के कदमकुआं इलाके में एक रवि नाम के लड़के ने अपना मोबाइल किसी व्यक्ति को दे दिया
उस अनजान शख्स ने उसके मोबाइल से सौ नम्बर और पटना के बिक्रम थानेदार को कॉल करके पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी देकर पटना पुलिस में हड़कंप मचा दिया। आपके मोबाइल का हो सकता है दुरुपयोग कोई भी आपको भरोषा को तोड़ सकता है। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही प्रशानिक महकमे में खलबली मच गई । पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट पर मुस्तैद करते हुए पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया ।एयरपोर्ट आने जाने वाले सभी रास्तों पर सघन चेकिंग की जाने लगी ।
पटना पुलिस जब इस मामले की तहकीकात करने जुटी तो कदमकुआं के शरीफ कॉलोनी के पास रवि कुमार के मोबाइल से कॉल करने का पता चला । रवि ने बताया कि उसका मोबाइल दूसरे व्यक्ति ने मांगा था कौल करने के लिए । पुलिस ने उस मोबाइल की तकनीकी जांच करने में जुटी है । इसके साथ ही पुलिस उस व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश कर रही है जिसने यह धमकी भरा कॉल किया था।

About Post Author

You may have missed