January 22, 2025

नौबतपुर में अपराधियों ने पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली

नौबतपुर। नौबतपुर में अपराधियों ने पैसा मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के शटर को धड़ाधड़ बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। यह घटना सोमवार की देर शाम नौबतपुर थाने के शहर रामपुर में हुई। दो युवक शिव शंभू के मिठाई दुकान में आए और मिठाई खाकर बिना बिना पैसा बिना पैसा दिए जा रहे थे। इसी दौरान मिठाई दुकानदार ने पैसा मांगा तो बदमाशों ने दुकानदार के जांघ में गोली मार दी। दुकानदार जांग में गोली लगते ही खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया जहाँ से डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और तहकीकात में जुट गई। थानेदार कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित का अभी फर्द बयान नहीं हुआ है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हाल के दिनों में नौबतपुर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस चाहें जितना दावा कर ले या कोई व्यवस्था कर ले अपराधी पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं। हाल के दिनों में लगातार नौबतपुर में हत्या की वारदात हो रही है। सोमवार को एक बार फिर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए थाना क्षेत्र के शहर रामपुर बाजार में दो अपराधियों ने मिठाई दुकानदार शिव शंभू को गोली मार कर घायल कर दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed