September 13, 2024

मेला में असमाजिक तत्वों ने किया पथराव, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

फतुहा। सोमवार की देर शाम गोविंदपुर में लगी बारुनी मेला में मनचलों और असमाजिक तत्वों ने एक झूला केन्द्र के पास जमकर हंगामा किया। साथ मे चालू झूला पर पथराव भी किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नन्द जी प्रसाद और मेला प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक आर के सिंह खुद मौके पर पहुंचकर मनचलों और असमाजिक तत्वों को लाठी के बल पर खदेड़ दिया। इस दौरान मेला में थोड़ी देरी के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूसरी तरफ पुलिस ने भागते हुए दो असमाजिक तत्व को हिरासत में लिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मनचले काफी देर से फ्री में झूला झूलना चाहते थे, जो झड़प का कारण बना। स्थिति नियंत्रण में है तथा मेला शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed